डबल मर्डर से प्रेमनगर के धौलास में दहशत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

डबल मर्डर से प्रेमनगर के धौलास में दहशत

देहरादून

थाना प्रेमनगर को कंट्रोल रूम द्वारा अवगत कराया गया कि धौलास क्षेत्र में एक व्यक्ति सुभाष शर्मा द्वारा फोन के माध्यम से कंट्रोल रूम को सूचना दी गयी कि आज सुबह से उनके घर में काम करने वाला नौकर राजू नहीं मिल रहा था, जिसकी तलाश हेतू उनकी पत्नी उन्नति शर्मा गई थी परंतु उसके बाद से ही दोनों का कोई पता नहीं चल पा रहा है, जिन्हें उसके द्वारा काफी तलाश किया गया पर उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।

इस सूचना पर थाना प्रेमनगर से चीता पुलिस कर्मचारीगण मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों के साथ गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश प्रारम्भ की।

तलाश के दौरान पुलिस टीम को घर के पीछे परिसर में ही गुमशुदा महिला व नौकर का पन्नी से ढके खून से लथपथ शव बरामद हुए, जिसके सम्बन्ध में तत्काल उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुंचे और मौके पर उपस्थित अधिकारियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।

मौके पर एफएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल तथा आस पास के क्षेत्र से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी की कार्यवाही की गयी।

प्रथम दृष्टया दोनो मृतकों उन्नति शर्मा पत्नी सुभाष शर्मा निवासी धौलास, थाना प्रेमनगर, देहरादून, उम्र लगभग 55 वर्ष और राजू उर्फ श्याम बहादुर थापा उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। पुलिस द्वारा मौके पर मृतक महिला के पति व आस-पास के लोगों से पूछताछ कर घटना के संबंध में सभी पहलुओं की विस्तृत जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.