देहरादून
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ देहरादून का वार्षिक अधिवेशन व जिला कार्यकारिणी चुनाव संपन्न।
रविवार को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ देहरादून का द्विवार्षिक अधिवेशन व जिला कार्यकारिणी चुनाव किया गया।
चुनाव प्रांतीय अध्यक्ष राजपाल नेगी प्रांतीय सचिव जगदीश रावत व विभागीय चुनाव पर्यवेक्षक सहायक अधीक्षक डाकघर राजीव की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम मैं जिला सचिव सुभाष पवार द्वारा वर्ष 2021-22 कार्य का विवरण सुनाया गया तथा इसके साथ ही जिलाध्यक्ष राजकुमार मधवाल द्वारा पूर्व जिला कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की गई तथा नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया,जिसमें सर्वसम्मति से राजकुमार मधवाल को निर्विरोध जिलाध्यक्ष सुभाष पंवार को जिला सचिव तथा अन्य जिला कार्यकारिणी में नवीन शर्मा टीकाराम नौटियाल गणेश शर्मा योगेंद्र रावत रामचंद्र डबराल देवराज सिंह प्रेम सिंह रावत गजेंद्र सिंह मुकेश रावत विशेश्वर नैनवाल वंदना गुरुग प्रदीभा पंत मोनिका शर्मा गीता बरमोला हेमलता रावत रजनी नेगी राजेंद्र काला शूरवीर सिंह चौहान प्रदीप फराशि सुहाना बेगम शैली धीमान आदि को निर्वाचित किया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने सभी को अपनी शुभकामनाएं अर्पित करते हुए संगठन वह कर्मचारियों के हित में कार्य करने का आह्वान किया।