शहीदों को नमन करते हुए एक भावपूर्ण श्रद्धांजली कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ और मेयर सौरभ ने किया शहीदों के परिजन को सम्मानित

देहरादून

शहीदों के सम्मान में टाऊन हॉल में आयोजित श्रीदुर्गा वाहिनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं उत्तराखंड न्यूज कैमरा एसोसिएशन द्वारा आयोजित शहीदों को नमन कार्यक्रम में देश की रक्षा में शहीद जवानों के परिवार जन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियो के परिजन राज्य आंदोलनकारी गीत संगीत कवि लोकगायक समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा नगर महापौर सौरभ थपलियाल ने संबोधित किया। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा शहीदों के योगदान को हमेशा याद किया जायेगा। युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा प्रदेश के विकास और सदभाव को उत्तराखंडियत की बात होनी चाहिए। छोटे मुद्दों के बजाए बड़े मुद्दे नशामुक्ति जैसे मुद्दों पर बात होनी चाहिए।

नगर महापौर सौरभ थपलियाल ने कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशा होगा उनके बलिदान की वजह से आज हम उन्हें नमन कर रहे हैं।

कार्यक्रम में अमर शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता एसएस बिष्ट, शहीद दीपक नैनवाल के माता पिता, शहीद अनुसूया प्रसाद की पत्नी चित्र देवी,स्वतंत्रता सेनानी श्रीराम शर्मा के सुपुत्र जन कवि अतुल शर्मा, स्वतंत्रता सेनानी मथुरा सिंहचौहान के सुपुत्र एसपी चौहान, स्वतंत्रता सेनानी चैत सिंह की पोती देवेंद्र कौर स्वतंत्रता सेनानी पीतांबर दत्त पंत के पुत्र अवधेश पंत के साथ राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान,उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष आशीष ध्यानी,सचिव हरीश जोशी,संगठन मंत्री तिलकराज,शूरवीर भंडारी, वीरेंद्र पोखरियाल, डा बृजमोहन शर्मा,जगमोहन नेगी, विपुल नौटियाल, महेश जोशी, संगीता, प्रीति मंदवाल, सतीश शर्मा, प्रेम सिंह दानू,राकेश पंत, राखी ठाकुर नंदा देवी आदि को सम्मानित किया गया।

देहरादून के जाने माने गायक एलेक्जैंडर एवं संध्या मुखर्जी सरस्वती संगीत विद्यालय के कलाकारों की टीम एवं लोक गायिका सोनिया आनंद ने देश भक्ति के गीतो से समा बांध दिया।

कार्यक्रम में अशोक वर्मा गौरव कुमार संजय शर्मा प्रदीप जोशी चंद्रवीर गायत्री जगमोहन मेंदीरत्ता आशीष ध्यानी तिलक राज मोहन खत्री ओम प्रकाश सती पार्षद रॉबिन त्यागी मोहम्मद सदन अरुण सजवान सुनील सजवान सुरेन्द्र सजवान देवेंद्र शर्मा आनंद त्यागी प्रवेश त्यागी राजेश प्रसाद गगन दीप आनंद बहुगुणा उषा रानी दिव्या प्रसाद नीतिका,निशिता नमन अनिल उनियाल ललित थपलियाल विश्व रंजन आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री दुर्गा वाहिनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष टीटू त्यागी,राजीव शर्मा,उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी,कोषाध्यक्ष अनिल चंदोला,उत्तराखंड न्यूज कैमरामैन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश बथवाल,सचिव मंगेश कुमार ,उपाध्यक्ष विनोद पुंडीर,नवीन कुमार,राजेंद्र बबली,अनिल डोगरा,शिवेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.