देहरादून/डोईवाला
75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर डोईवाला में एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई।
देहरादून में डोईवाला शुगर मिल डोईवाला में 75वें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां सुरक्षाकर्मी की बंदूक से ध्वजारोहण से पहले गोली चल गई और गोली लगने से शुगर मिल के अधिशासी निदेशक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी दिनेश प्रताप घायल हो गए। हालांकि इस घटना के उपरांत ही शुगर मिल के सुरक्षाकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिशासी निदेशक का उपचार देहरादून के एक अस्पताल में किया गया। अस्पतालसे छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने शाम तक अपने रुटीन के काम भी किए।बताते चलें कि डोईवाला शुगर मिल में ध्वजारोहण के उपरांत हर्ष फायरिंग की परंपरा है इसी दौरान सुरक्षाकर्मी से ध्वजारोहण से पहले ही गोली चल गई जिसके 312 बोर के छर्रे निकालकर अधिशासी निदेशक के पेट में लग गए।
लेकिन यहां काबिलेगौर है कि घटना होने के बावजूद भी अधिशासी निदेशक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। और राष्ट्रगान के पश्चात संविधान की शपथ भी दिलवाई गई।
घटना के बाद अधिक खून बहने व दर्द बढ़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार कर दिया गया।
घटना के उपरांत ही शुगर मिल के सुरक्षाकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर एक जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है।