देहरादून
डोईवाला, रानी पोखरी,कुआंवाला, सुंदर वाला,मसूरी सहित दून के कई क्षेत्रों में बन्दरों के आतंक से लोग बहुत परेशान है।
घर पर गुलेल,डंडा उठाकर चौकीदारी कराने एवं हल्ला मचाने को मजबूर हैं।
कुंवावाला की स्थानीय निवासी दिव्या बताती हैं कि कुछ माह पूर्व बंदरों को भगाने के दौरान बंदरों ने उनपर हमला कर दिया था। कंधे पर काटने से उनको भयानक रूप से घायल कर दिया था। लम्बा इलाज करवाया। आज भीं वह ओर उनके घर के लोग उस दृश्य को सोच के सहर उठती हैं।
वहीं सुन्दर वाला क्षेत्र व संकल्प की अध्यक्षा ने कहा कि वन विभाग को फोन करने के बावजूद भी जनता परेशान हैं।
अतः अब वन मन्त्री से हस्तक्षेप कर इस परेशानी से तत्काल राहत देने का कार्य करने की गुजारिश की है।
दून शहर के आउटर में बंदरों ने भारी आतंक मचा रखा है।
कई स्थानों पर लोगों ने अपने किचन गार्डन में फलों व सब्जियां तक लगाना बंद कर दिया है। बंदर कुछ भी नहीं छोड़ रहे हैं।
लेकिन अब तो बात लोगों को अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर घर से बाहर डंडा लेकर निकलना पड़ रहा है पता नहीं कब कोई भी बंदरो का झुंड उन पर हमला कर सकता है।
इससे बच्चे और महिलाओं को बहुत ज्यादा खतरा है। भगाने पर काटने को दौड़ते हैं।
वन विभाग भी इस बात से पूर्णतया अवगत है। लेकिन वह इस बारे में कोई कदम नहीं उठाते हैं बल्कि ओर पिंजरों में ईधर उधर से बंदरो को पकड के छोड़ देता है। शायद वन विभाग किसी और बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। दहशतज़दा लोग फल,सब्जियों के साथ ही अब गमले तक नहीं रख पा रहे हैं। लोगों में वन विभाग को लेकर अत्यधिक आक्रोश व्याप्त है।