देहरादून/बड़कोट
जनपद के बड़कोट नगर पालिका में भीषण पेयजल संकट से निजात पाने के लिए क्रमिक धरना जारी है।
बड़कोटवासियों ने नारेबाजी करते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री के नाम 300 से अधिक पोस्ट कार्ड पोस्ट करते हुए वार्ड 7 के दर्जनों महिलाओं व वार्डवासियों ने धरना स्थल पहुँचकर समर्थन दिया और नगरवासियों ने नगरीय पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की सरकार से मांग की है।
उल्लेखनीय हे कि यमुनोत्री धाम का मुख्य पड़ाव नगर पालिका बड़कोट विगत 4 माह से भीषण जल संकट से त्रस्त है।
सोमवार को ही धारणारत आंदोलकारियों व नगर वासियों ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाते हुए 3 सौ से अधिक पोस्टकार्ड पत्र लिखते हुए बड़कोट पेयजल पम्पिंग योजना की जल्द वित्तीय स्वीकृति किये जाने की मांग की है।
आन्दोलनकारियों का कहना है कि 6 जून से क्रमिक धरना चल रहा है और अगर जल्द पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति नही मिली तो 6 जुलाई शनिवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा ,आज पोस्टकार्ड पत्र भेजे गए है।उन्होंने कहा कि सरकार जनता की परेशानी को समझते हुए जल्द चार सूत्रीय मांग के निस्तारण करे ताकि जनता को राहत मिल पाए। इस मौके पर जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल,सरपंच अजय रावत ,विजय सिंह रावत भक्त,पूर्ण सिंह रावत,नरोत्तम रतूडी, चैन सिंह असवाल, चन्द्रमणि जोशी,अब्बलचन्द कुमाई, प्रताप रावत,भगत दास,रोहन चौहान,कपिल,अजय रावत बाडिया, जय सिंह , केदार सिंह,सुमन रावत,डॉ सोबेन्द्र चौहान,विजय पाल रावत,दीपेंद्र मिश्रवान,राजेन्द्र सिंह,तेग सिंह,कमला देवी,सुंदरदेवी,जगदीश,उषा थपलियाल, नितिका,दीपिका, नीलम,जे पी गैरोला, रश्मि नौटियाल,प्यारी देवी,मंजू चौहान,कुसुम धनाई,सुंदरा रावत,बचन देई,अनिता डोभाल,प्रेम सिंह, आशीष, अक्षांस रावत,विजय प्रकाश, नीरज रावत ,देवेंद्र सिंह,गोविंद राणा,रविन्द्र सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।