पीएम श्रीकेंद्रीय विद्यालय बीरपुर में शारीरिक शिक्षक कार्यशाला, उत्तराखंड के केंद्रीय विद्यालयों के 41 शिक्षकों ने किया प्रतिभाग – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पीएम श्रीकेंद्रीय विद्यालय बीरपुर में शारीरिक शिक्षक कार्यशाला, उत्तराखंड के केंद्रीय विद्यालयों के 41 शिक्षकों ने किया प्रतिभाग

देहरादून

पीएम श्रीकेंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज दो दिवसीय शारीरिक शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड में स्थित केंद्रीय विद्यालय के 41 शिक्षकों ने भाग लिया कार्यशाला में शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में किस प्रकार उल्लेखनीय कार्य किये जा सकते हैं इस बारे में विस्तृत वर्णन किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व खेल निदेशक खेल विभाग उत्तराखंड सरकार एवं अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी डॉ.धर्मेंद्र भट्ट ने कहा कि हमें अगर खेलों के क्षेत्र में अच्छे परिणाम लाने हैं तो खिलाड़ी के टैलेंट और ट्रेनिंग पर ध्यान देना पड़ेगा जिसमें पहले हमें टैलेंट को पहचानना होगा फिर ट्रेनिंग की तरफ ध्यान देते हुए तकनीकी रूप से एक अच्छे खिलाड़ी की संरचना करनी होगी ताकि आगे चलकर इन खेलों में देश को अधिक से अधिक मेडल मिल सके। कार्यशाला में शारीरिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग डॉक्टर सुकृति रैवानी ने खेल शिक्षकों से कहा की खेलकूद के क्षेत्र मे किस प्रकार अपना समय एवं अनुभव को हम समर्पित करते हुए देहरादून संभाग को खेलों के मानचित्र मे विशेष पहचान दिलाऐ इस पर सभी को मिलकर कार्य करना होगा । कार्यशाला के दौरान उन्होंने शारीरिक शिक्षकों द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर कहा की सभी को मिलकर टीम भावना के साथ लगन एवं मेहनत से प्रशिक्षण देना होगा तभी बेहतर परिणाम देहरादून संभाग को प्राप्त होंगे।

दो दिवसीय इस कार्यशाला में आए प्रतिभागियों को 6 ग्रुपों में विभाजित किया गया है जिसमें नई शिक्षा नीति के तहत खेलों को पाठ्यक्रम में सम्मिलित किए जाने पर चर्चा की गई एवं बच्चों को खेल यात्रा किताब के माध्यम से खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने बिचार किया गया ताकि खेलों के क्षेत्र में भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान मिल सके।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य वसंती खम्पा ने कहा की शारीरिक शिक्षक विद्यालय के एक स्तंभ के रूप में कार्य करते हैं और यदि सारे शिक्षक लगन से कार्य करें तो विद्यालय के दशा और दिशा बदलने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलता है उन्होंने शिक्षकों से इस कार्यशाला के माध्यम से अपने आपको और बेहतर बनाने का सुझाव दिया

दो दिवसीय इस कार्यशाला में संसाधन के रूप में बागेश्वर से आए विकास कोटनाला एवं कौसानी से आए मोहन कुमार ने विभिन्न मॉड्यूल एवं ग्रुप एक्टिविटी के माध्यम से कार्यशाला का संचालन किया ।

कार्यशाला में केंद्रीय विद्यालय वीरपुर के खेल संयोजक डीएम लखेड़ा ने सभी शिक्षकों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की यह कार्यशाला निस्संदेह संभाग के शारीरिक शिक्षकों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

उन्होंने शारीरिक शिक्षकों की इस कार्यशाला को आयोजित करने के लिए उपायुक्त महोदय का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर उपप्राचार्य अलका तड़ियाल, मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल शिक्षक जीएस रावत, गौरव कांत, घनश्याम गुप्ता ,अनु थपलियाल देवेंद्र सिंह, राखी शर्मा एवं प्रियांशु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *