देहरादून/पौड़ी गढ़वाल
मंगलवार की सुबह रसिया महादेव और ठाकुलसारी बड़ी के बीच एक पिकअप गाड़ी (UK12CA 0871) सड़क से नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के बाद पौड़ी पुलिस द्वारा पिकअप में सवार चार बच्चों को गांव वालों की मदद से तत्काल बीरोखाल अस्पताल भिजवाया गया जिसमें से गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को बीरोखाल से रामनगर के लिए रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार पिकअप चालक सहित कुल तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जिन्हें 108 के माध्यम से बिरोखाल अस्पताल भिजवाया गया।
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन के साथ ही आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग की गई।