देहरादून
पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप – 2026 के लिए, उत्तराखंड राज्य की पैरा पावरलिफ्टिंग टीम के गठन / प्रतिभाग हेतु, पैरालिंपिक एसोसिएशन उत्तराखंड राज्य द्वारा 12 जनवरी 2026 , को IIT रूड़की हरिद्वार में राज्य की पैरा पावरलिफ्टिंग टीम गठन के लिए खिलाड़ियों का SELECTION TRAIL (चयन ट्रायल) रखा गया है। अतः राज्य के पैरा पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी सूचित किया जाता है, दिनांक 12 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे, IIT रुड़की, हरिद्वार में उपस्थित होकर आयोजित चयन ट्रायल प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
ताकि राज्य की पैरा पावरलिफ्टिंग टीम का गठन किया जा सके।अमिता देवी सचिव,पैरालिंपिक एसोसिएशन उत्तराखंड ने बताया कि सभी खिलाड़ी प्रोपर खेल किट के साथ आए। खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार TA,/DA भी नहीं दिया जायेगा।