पीएम मोदी पहुंचे उत्तराखंड,स्टेट गेस्ट हाउस में हाय केवल मीटिंग में आपदा प्रभावितों और सुरक्षा एजेंसियों से की मुलाकात,1200 करोड़ वित्तीय सहायता की घोषणा की – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पीएम मोदी पहुंचे उत्तराखंड,स्टेट गेस्ट हाउस में हाय केवल मीटिंग में आपदा प्रभावितों और सुरक्षा एजेंसियों से की मुलाकात,1200 करोड़ वित्तीय सहायता की घोषणा की

देहरादून/दिल्ली

प्रधानमंत्री ने दोपहर बाद देहरादून पहुंचने पर उत्तराखंड में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए समीक्षा बैठक की। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी का कार्यक्रम देहरादून के अटल बिहारी बाजपेई हवाई अड्डे से हवाई सर्वेक्षण हेतु प्रदेश के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर जाने का था। परन्तु खराब मौसम के चलते उनका हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। उनको आपदा प्रभावित जिलों उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी और पौड़ी का हवाई निरीक्षण करना था।

प्रधानमंत्री ने स्टेट गेस्ट हाउस में आयोजित उच्चाधिकारियों,आपदा में काम करने वाली एजेंसियों समेत आपदा प्रभावित और पीड़ित लोगों से भी मुलाकात की और उनके विचारों और अनुभव को सुना।

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है।

उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री द्वारा पदेश भर में हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत व्यापक सहायता की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से भी मुलाकात की और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की है।

केंद्र सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरदीप सिंह, सीएम पुष्कर सिंह धामी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद महेंद्र भट्ट,के साथ ही मुख्य सचिव,डीजीपी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.