देहरादून
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप में चल रहे दो दिवसीय संभाग स्तरीय प्राचार्य सम्मेलन के दूसरे दिन मंगलवार को देहरादून संभाग के कार्यालय अधिकारियों द्वारा सभी प्राचार्यों को कार्यालयी गतिविधियों व आवश्यक नियमों के संबंध में जागरूक किया।
देहरादून संभाग की उपायुक्त डॉ. सुकृति रैवानी ने समापन समारोह में सौ प्रतिशत परीक्षाफल देने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत किया और राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
समापन समारोह में देहरादून संभाग की सहायक आयुक्त स्वाति अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन में मेजबान विद्यालय पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप के प्राचार्य अवधेश दुबे व उनकी टीम को कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके अथक योगदान की सराहना की । इस अवसर पर देहरादून संभाग के सहायक आयुक्त सुरजीत सिंह व ललित मोहन बिष्ट भी उपस्थित थे।