पीएनबी सेवानिवृत कर्मचारी/अधिकारी वार्षिक अधिवेशन संपन्न,कार्यकारिणी चुनाव में अध्यक्ष गोपाल राणा,चेयरमैन एसके सिंह बने – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पीएनबी सेवानिवृत कर्मचारी/अधिकारी वार्षिक अधिवेशन संपन्न,कार्यकारिणी चुनाव में अध्यक्ष गोपाल राणा,चेयरमैन एसके सिंह बने

देहरादून

सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक सेवानिर्वित कर्मचारी, अधिकारियों का वार्षिक अधिवेशन गुरुनानक वेडिंग प्वाइंट में सम्पन हुआ। सर्वप्रथम महामंत्री जीएस नेगी द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यो की जानकारी दी गयी एवम 75 वर्ष पूरे कर चुके कर्मचारियो को सन्मानित किया गया।

प्रमुख वक्ता के रूप में पधारे आल इंडिया महामंत्री कामरेड मित्र बासु ने विस्तार से बताया कि किस प्रकार पेंशन को प्राप्त करने के लिए कितना संघर्ष किया और लंबी लड़ाई के बाद 1993 में हमे पेन्शन मिली जिसको केवल 48 प्रतिशत लोगो ने स्वीकार किया।

उसके बाद बाकी अन्य संगठनों को गलती का अहसास हुआ और हमारे संगठन को पेंशन दिलाने के लिए मिलजुलकर कर संघर्ष करने का निवेदन किया और 2010 में बाकी लोगो को भी इसका लाभ मिला। अभी पेंशन को रिज़र्व बैंक के आधार पर उसे पुनेरक्षित करने का संघर्ष किया जा रहा है, साथ ही साथ फैमिली पेंशन मे सुधार , चिकित्सा भुगतान में काफी सफलता मिली है अभी और लंबी लड़ाई जारी है। उन्होंने उत्तराखंड में यूनियन की सदस्य संख्या 700 से ज्यादा होने पर बधाई दी व अन्य सदस्यो को भी इस संघटन का सदस्य बनने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अन्य वक्ताओ में हरी सिंह आल इंडिया अध्य्क्ष ,जीएस नेगी कमल कुमार संजय कांडपाल आर राजपूत जगमोहन मेंदीरत्ता संजय कांडपाल वाई आर राजपूत गोपाल राणा आदि थे।

इस दौरान नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किए गए।जिसमें चेयरमेन एसके सिंह अध्यक्ष गोपाल राणा महामंत्री गुलाब सिंह नेगी सयुक्त महामंत्री डीआर गुप्ता उपमहामंत्री सुनील नेगी भगवंत सिंह सर्वेश कोषाध्यक्ष एमएस रावत व उपदयक्ष के आर जोहरी बनाए गए।

सभा के अंत मे अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में मारे गए लोगो को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.