देहरादून/हरिद्वार/उत्तरकाशी
सावन से पहले कांवड़ और पंचायत चुनाव को लेकर नशा बेचने वालों की पौ बारह हो गई है,लेकिन प्रदेश की पुलिस को डीजीपी के विशेष आदेश के तहत सक्रियता बढ़ा दी गई है।
कांवड़ से पहले हरिद्वार में 3 करोड़ की 1 किलो से ज्यादा स्मैक और उत्तरकाशी में 4 लाख से ज्यादा को 85 शराब की पेटियां जब्त की गई8 हैं।
कांवड़ यात्रा से पहले ही हरिद्वार से लेकर उत्तरकाशी तक पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करती नजर आ रही है।
थाना बहादराबाद पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आरोपी मो. मुर्सलीन को नहर पटरी, पथरी पावर हाउस के पास से दबोच लिया। उसके पास से 1.042 किलो लाल स्मैक, 457 ग्राम मिलावटी स्मैक, डिजिटल तराजू और बाइक बरामद हुई।
मुर्सलीन मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और रानीपुर के सलेमपुर में छिपकर तस्करी कर रहा था। वह कांवड़ मेले में स्मैक बेचने की फिराक में था। आरोपी के तार हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों से जुड़ रहे हैं। हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई से नशा गिरोह में हड़कंप मच गया है।
दूसरी तरफ पंचायत चुनाव को लेकर बॉर्डर जिले उत्तरकाशी की पुलिस भी मुस्तैद है। वहां पर उत्तराखण्ड-हिमाचल बॉर्डर से मोरी पुलिस टीम द्वारा 85 पेटी देशी शराब का जखीरा बरामद की गया है।
थाना मोरी पुलिस टीम द्वारा उत्तराखण्ड- हिमाचल बॉर्डर से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है, चुनाव के दौरान अवैध शराब व अवांछनीय गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल* द्वारा स्टैटिक सर्विलांस टीम, उड़न दस्तों के साथ-साथ एसओजी व थाना पुलिस की टीम को एक्टिव मोड पर है।
थाना मोरी पुलिस की टीम द्वारा 5 जुलाई को आराकोट, सनेल बैरियर पर सघन चैकिंग अभियान के दौरान वाहन संख्या HP62-4626 (पिकअप) से 85 पेटी अवैध देशी शराब संतरा मार्का नम्बर 1 बरामद की है।
चैकिंग के दौरान हिमाचल, कुड्डू की तरफ से एक पिकअप वाहन HP62-4626 उत्तराखण्ड की ओर आ रहा था, बैरियर पर पुलिस को मुस्तैद देख वाहन चालक बैरियर से कुछ दूर पहले ही वाहन को खड़ा कर हिमाचल की तरफ भाग गया, पुलिस द्वारा वाहन को चैक करने पर वाहन से अवैध शराब बरामद की गयी। वाहन को मौके पर सीज किया गया।उत्तराखंड राज्य पर्यटन
बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा थाना मोरी पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।