देहरादून/रुड़की
हरिद्वार के साथ रुड़की, लक्सर रेलवे स्टेशन और उससे भी बड़ी बात सूबे के मुख्यमंत्री सहित धार्मिक स्थलों को भी बम से उड़ाने की आतंकी धमकी भरा खत मिलने के बाद रेल महकमें और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी दे दें कि विगत दिवस रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम आतंकी संगठन द्वारा साधारण डाक से धमकी भरा पत्र भेजे जाने के बाद रेलवे विभाग व प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर आ गया है, जिसके मद्देनजर सभी रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
हरिद्वार जिले के रुड़की लक्सर स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है, हालांकि फिलहाल पुलिस को कोई संदिग्ध व्यक्ति और ना ही कोई इस तरह का संदिग्ध सामान
ही कहीं से बरामद हुआ है लेकिन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है और किसी तरह का कोई रिस्क लेना नही चाहता।