देहरादून/रुद्रपुर
25 मई को पुलिस चौकी रमपुरा में डायल 112 के माध्यम से प्राप्त झगड़े की सूचना में सूचना में रमपुरा क्षेत्र में जा रहे चीता मोबाइल में नियुक्त कांस्टेबल पूरन राम वह कांस्टेबल गणेश सिंह धानिक जब सत्ता चौक पर पहुंचने पर वहां कुछ लड़के खड़े थे। पुलिस द्वारा टोकने पर उक्त युवकों द्वारा पुलिस कर्मियों पर ईट से हमला कर हुड़दंग काटा गया।
कांस्टेबल गणेश धानिक की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर पर मुकदमा FIR नंबर 272/2024 धारा 147/149/186/332/353/504/506 IPC बनाम सोनू खतम आदि पंजीकृत किया गया था उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।
जिस पर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त के दो मुख्य अभियुक्तगणों सोनू उर्फ खतम एवम दीपक कोली उर्फ टांडा मय अवैध तमंचों,तथा दो विधि विरुद्ध किशोर पंकज कोली उर्फ खरगोश तथा तरुण कोली को प्रीत विहार गेट नंबर 2 के पास से मंगलवार को रात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त सोनू कोली एवम दीपक कोली के विरुद्ध धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अलग से अभियुक्त पंजीकृत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- सोनू कोली उर्फ खत्म पुत्र स्व0 श्री प्रेमशंकर कोली निवासी वार्ड नं0 24 रम्पुरा थाना रूद्रपुर उम्र 28 वर्ष
2- दीपक कोली उर्फ टाण्डा पुत्र किशन पाल निवासी वार्ड नं0 24 रम्पुरा थाना रूद्रपुर उम्र 22वर्ष
दो विधि विवादित किशोर
बरामदगी के दौरान पुलिस को
1. एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय कारतूस अभियुक्त सोनू उर्फ खत्म से बरामद
2. एक अदद अवैध तमंचा .38 बोर मय कारतूस अभियुक्त दीपक कोली से बरामद हुए।