देहरादून
बीती 20 मई 2025 वादी अमन गिरी पुत्र राजेश कुमार गिरी निवासी 76/75 गाँधी ग्राम निकट केदारखर पंचायती मन्दिर थाना पटेलनगर देहरादून द्वारा थाना पटेल नगर पर आकर तहरीर दी कि उनके भाई सागर की अमन द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर देहरादून पर मु0अ0सं0- 233/2025 धारा 103(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को त्वरित कार्यवाही ले निर्देश दिए गए। अभियोग की विवेचना के दौरान घटना के समय मौके पर मौजूद मृतक के अन्य दोस्तों से पूछताछ में तथ्य प्रकाश में आये कि घटना के दिन मृतक सागर व उसके अन्य दोस्त पार्टी कर रहे थे, जिसमें अमन भी मौजूद था। इस दौरान अमन द्वारा अपने साथियों पर धौंस जमाने के लिए अपने पास रखी अवैध पिस्टल निकाल कर शो ऑफ करने लगा, इसी बीच पिस्टल से छेड़छाड़ के दौरान अमन से अचानक गोली चल गई जो उसके पास ही खड़े सागर को लग गई, जिससे सागर मौके पर ही गिर गया तथा अमन घबराकर मौके से फरार हो गया। घटना के समय मौके पर मौजूद चश्मदीदो के बयानों व प्राप्त अन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियोग को ग़ैर इरादतन हत्या में तरमीम किया गया।
घटना के बाद से ही अभियुक्त अमन अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था, जिसका पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त करते हुए उसके सभी संभावित स्थानों पर दबिशें दी गयी थी, पर अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, जिस पर पुलिस टीम द्वारा मा० न्यायालय से अभियुक्त के घर का कुर्की वारेंट प्राप्त कर उसके घर की कुर्की की गई थी। अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 05 हज़ार रु० का इनाम घोषित किया गया।
अभियुक्त अमन की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा रही थी, पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों से दिनाँक 04-11-2025 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मन पुत्र किशन निवासी शिमला बाई पास रोड लक्ष्मणगढी मेहुँवाला थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 28 को पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से घटना में प्रयुक्त अस्लाह 01 पिस्टल 12 बोर बरामद किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- अमन पुत्र किशन निवासी शिमला बाई पास रोड लक्ष्मणगढी मेहुँवाला, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र- 28 वर्ष।
*बरामदगी*
घटना में प्रयुक्त पिस्टल .32 mm
*पुलिस टीम*
1- निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी कोतवाली पटेलनगर
2-व0उ0नि0 कुलदीप शाह
3-का0 संदीप कुमार।