SCC-MTS परीक्षा में फर्जी तरीके सेपरीक्षा देने पहुंचे बिहार के मुन्ना भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

SCC-MTS परीक्षा में फर्जी तरीके सेपरीक्षा देने पहुंचे बिहार के मुन्ना भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून/डोईवाला

 

थाना डोईवाला में पुष्पेंद्र कुमार पुत्र राम अवतार निवासी कुआंवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि ITZ इंस्टिट्यूट कुँआवाला मे एससीसी एमटीएस की परीक्षा का आयोजन तीन पाली थी, जिसमें प्रथम पाली में इंस्टिट्यूट प्रशासन द्वारा प्रथम पाली मे विधिवत चैकिंग के दौरान शक होने पर परीक्षा देने आये अभ्यर्थी आशुतोष रंजन पुत्र योगेंद्र यादव निवासी मानसुर नालंदा बिहार आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों का मिलान किया गया तो पाया गया कि आशुतोष रंजन फर्जी तरीके से अभ्यर्थी दीनदयाल मीणा पुत्र पृथ्वीराज मीणा निवासी भीलवाड़ा नरौली*राजस्थान के स्थान पर परीक्षा देने आया था।

जिस संबंध में इंस्टिट्यूट प्रशासन द्वारा संबन्धित अभिलेख व प्रार्थना पत्र एव अभियुक्तो को साथ लाकर चौकी हर्रावाला पर दाखिल किया गया। प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उच्चाधिकारीगणों को तत्काल प्रकरण से अवगत कराया गया।

 

प्रकरण पर उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

कोतवाली डोईवाला पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी हर्रावाला उप निरीक्षक नवीन डंगवाल के सुपुर्द की गई तथा विवेचक द्वारा उक्त दोनों अभियुक्तों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.