देहरादून/ऋषिकेश
तीर्थनगरी में डेढ़ साल की बच्ची चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामला ऋषिकेश थाने के त्रिवेणी घाट चौकी के अंतर्गत माया कुंड का बताया गया है।
हालांकि पुलिस महिला के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। बहरहाल महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई कर दी गई है।
बताते चलें कि आरोपी महिला ने माया कुंड से बच्ची को तब चोरी किया था जब डेढ़ साल की बच्ची अपने घर के आंगन में खेल रही थी। बच्ची चोरी होने की खबर से परिजनों में हड़कंप मच गया था जैसे ही इनको सूचना मिली परिजन त्रिवेणी घाट की और दौड़े, जहां स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस द्वारा पहले ही बच्ची चोरी कर भाग रही महिला को पकड़ लिया गया था।
ऋषिकेश कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि महिला से पूछताछ की गई है, जिसमें पता चला कि महिला का नाम नितेश कुमारी निवासी हरदोई (उत्तर प्रदेश) है।
वह बच्ची को चोरी करने के लिए ऋषिकेश पहुंची थी।
उन्होंने कहा कि महिला को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।