लगातार मिल रही शराब तस्करी की खबरों पर पकड़ा शराब का जखीरा डालनवाला पुलिस ने – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

लगातार मिल रही शराब तस्करी की खबरों पर पकड़ा शराब का जखीरा डालनवाला पुलिस ने

देहरादून

अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में 7 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 84 बोतल मैकडोवेल्स no 1 तथा 05 पेटी कुल 60 बोतल ट्यूबर्ग बीयर वाहन संख्या HR49-E 9333 omini मै परिवहन करते 3 अभियुक्त गिरफ्तार

*जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी डालनवाला के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला के द्वारा *आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारानादिर परिसर ओर एएसपी4

अभियान के अंतर्गत राजपुर रोड पर ग्रेट वेल्यु होटल के पास चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को वाहन संख्या एच.आर -49 E-9333 omini मैं 7 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 84 बोतल मार्का मैकडॉल्ड्स तथा पांच पेटियों में कुल 60 बोतल ट्यूबर बियर का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 

नाम पता अभियुक्त के नाम इस प्रकार हैं

1- नवीन पुत्र सुरेश कुमार निवासी H.No. 791 कालका पानी वाला पड़ाव पंचकुला हरियाणा।

2- विधान पुत्र राजकुमार निवासी 55/1 डंगवाल मार्ग नियर कालिका मंदिर देहरादून।

3-गौरव पुत्र दलीप H.No. 134/40 मधिपुर दिल्ली।

 

बरामदगी विवरण

1-कुल 07 पेटी * 84 बोतल* मैकडोवेल्स no 1 मार्का अंग्रेजी शराब कीमती 50,400 रुपए।

2- 05 पेटी 60 बोतल ट्यूबोर्ग स्ट्रॉन्ग बीयर कीमती 8700 रुपए।

 

पुलिस टीम में शामिल कर्मी..

1- उपनिरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़, चौकी प्रभारी नालापानी

2- कांस्टेबल रंजीत राणा

3- कांस्टेबल मुकेश

4- कांस्टेबल जसवंत सिंह

5- कांस्टेबल गजेंद्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.