देहरादून/रुद्रपुर
रुद्रपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रुद्रपुर पुलिस टीम ने प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी सिटी डॉ उत्तम सिंह नेगी के मार्गदर्शन, सीओ सिटी प्रशांत कुमार के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कल्याणी पुल के पास पहुंची। इसी बीच पुल के नीचे एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस को देख वह छिपने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पवन कोली उर्फ दागिया पुत्र स्व रामनारायण निवासी रम्पुरा वार्ड 24 रुद्रपुर बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से प्रतिबंधित नशीने इन्जेक्शन बरामद किया गये। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
टीम प्रभारी रम्पुरा चौकी प्रदीप कुमार कोहली के साथ एसआई प्रियांशु जोशी, महेश राम,महेंद्र कुमार,विजय पाल आदि शामिल रहे। इधर सीटों सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन समेत गोलियां बरामद की। उन्होंने बताया कि वह बेचने के साथ साथ स्वयं भी इस्तेमाल करता है। नशे के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।