देहरादून/हरिद्वार
भिक्कमपुर लक्सर क्षेत्र में हुए विवाद के बाद हुई फायरिंग के मामले में कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कड़ा रुख इख्तियार किया है।
कप्तान परमेंद्र द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली लक्सर में आरोपित युवकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने 02 तमचों व 02 जिन्दा कारतूस के साथ 01 नाबालिक सहित 02 आरोपियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की।
विवाद में सीने पर गोली लगने की वजह से मोहित नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस अब आरोपी पक्ष के फरार चल रहे अन्य युवकों को भी कानून के कठघरे के भीतर खड़ा करने के लिए लगातार संभावित स्थलों पर दबिश दे रही है।