पुलिस भर्ती..उत्तराखण्ड में पुलिस के 1521 आरक्षी पदों पर 15 मई से शारीरिक दक्षता एवम नापजोख शुरू होगी,जारी हुए प्रवेश पत्र – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पुलिस भर्ती..उत्तराखण्ड में पुलिस के 1521 आरक्षी पदों पर 15 मई से शारीरिक दक्षता एवम नापजोख शुरू होगी,जारी हुए प्रवेश पत्र

देहरादून

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए जाने के संबंध में आयोग द्वारा पुलिस आरक्षी पीएसी व आई.आर.बी के आरक्षी तथा फायरमैन कुल 1521 पदों का विज्ञापन संख्या 42/ उ० अ० से० च० आ० / 2021 जारी किया गया था ।

जिसके चलते उत्तराखण्ड में पुलिस के आरक्षी पद हेतु 1521 पदों पर शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 मई 2022 से प्रारंभ होने जा रही है। जिला उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग एवं चमोली में चार धाम यात्रा से संबंधित पुलिस विभाग की व्यस्तताओं के कारण परीक्षा 15 जून 2022 से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है।

देहरादून हरिद्वार टिहरी उधम सिंह नगर पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं चंपावत सहित 10 जिलों के सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र दिनांक 8 मई 2022 से आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किये जा चुके हैं।

यह परीक्षा देहरादून में पुलिस लाइन रेसकोर्स, एस. डी. आर. एफ. मुख्यालय जॉली ग्रांट देहरादून तथा आईआरबी द्वितीय ईस्ट होप टाउन झाझरा सुद्दोवाला में होंगे।

सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षण में फोटोयुक्त पहचान पत्र अपना प्रवेश पत्र 2 फोटोग्राफ तथा इस परीक्षण में आयु सीमा व नापजोख में छूट सम्बन्धी जाति प्रमाण पत्र, होमगॉर्ड्स सेवा का प्रमाण पत्र तथा पर्वतीय क्षेत्र से संबंधित प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा तथा उसी के आधार पर उनको आयुसीमा में छूट तथा शारीरिक नापजोख में छूट अनुमन्य होगी।

लंबे समय से उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने के सपने संजोये युवाओं का इंतजार अब खत्म होता दिख रहा है। आगामी 15 मई 2022 से पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए शारीरिक नापजोख शुरू हो जाएगी। इस परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी करने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शेड्यूल जारी कर दिया है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए जाने के संबंध में जानकारी अपडेट कर दी गई है। आयोग द्वारा पुलिस आरक्षी पीएसी व आई. आर. बी के आरक्षी तथा फायरमैन कुल 1521 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया। जो कि निम्न स्थानों में होनी है….

👉हरिद्वार में 3 स्थान पुलिस लाइन रोशनाबाद 40 वी वाहिनी पीएसी तथा परेड ग्राउंड में होंगे।

👉उधम सिंह नगर में भी 3 स्थान पुलिस लाइन रुद्रपुर 46वी वाहिनी तथा 31वी वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में होगी।

👉नैनीताल जिले में यह 2 स्थानों पर मिनी स्टेडियम नियर बस स्टैंड हल्द्वानी तथा आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव में होगी।
जबकि बाकी सभी जिलों में यह एक-एक स्थान पर होगी।

अन्य सभी 10 जिलों में यथा देहरादून हरिद्वार टिहरी उधम सिंह नगर पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं चंपावत में शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता 15 मई 2022 से होगी।

प्रत्येक परीक्षा केंद्र में प्रतिदिन
400 की संख्या में अभ्यर्थिओं के शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण होंगे। हालांकि उप निर्वाचन की प्रक्रियाओं के कारण चम्पावत जिले में 29 मई से 31मई 2022 तथा 3 जून 2022 को 4 दिन के दौरान यह परीक्षण नहीं हो पायेगा।

वहीं जिला उत्तरकाशी के साथ रुद्रप्रयाग और चमोली में चार धाम यात्रा से संबंधित पुलिस विभाग की व्यस्तताओं के चलते परीक्षा 15 जून 2022 से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है।

बताया गया कि नापजोख में अनर्ह हो जाने या शारीरिक दक्षता की किसी भी स्पर्धा में अनर्ह घोषित होने पर अभ्यर्थी अनर्ह घोषित हो जायेंगे तथा उन्हें इस आशय के प्रपत्र पर हस्ताक्षर करना होगा। अर्ह अभ्यर्थियों को ही लिखित परीक्षा में प्रतिभाग का अवसर मिलेगा।

अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग का समय 7:30 प्रातः है व समय पर रिपोर्टिंग आवश्यक है, अभ्यर्थी अपने साथ पानी कुछ जलपान आदि साथ लेकर अवश्य लाये जिससे उन्हें परीक्षा के दिन कठिनाई न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *