देहरादून
दून पुलिस ने चार पहिया वाहनों द्वारा सड़को पर सरेआम स्टंट करने पर उनके खिलाफ चलाए अभियान में 6 कार की जब्त,वहां चालकों को जेल भेज दिया।
सड़क पर हुड़दंग और स्टंट करते हुए बारातियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक कारों के ऊपर बैठकर, तो कुछ खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट करते नजर आ रह थे।
उक्त वायरल वीडियो का एसएसपी दून द्वारा संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वीडियो में दिख रहे वाहनो के सम्बंध में जानकारी करते हुए 03 चौपहिया वाहनों UK07 FS1864 क्रेटा, UK 16 D 0317 फॉर्च्यूनर, UK 16 A 1786 स्कॉर्पियो एवं दो मोटरसाइकिल UK07 DE 9584 बुलेट व UA 07 K 9650 हीरो स्प्लेंडर सहित कुल 05 वाहनों को सीज किया गया तथा वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में वैधानिक कार्यवाही की गई।
वाहनों के चालकों का नाम पता:-*
1- शादाब शफी पुत्र नफीस शफी निवासी ग्राम परवल शिमला बायपास रोड देहरादून
2- विनय चमोली पुत्र राजपाल सिंह निवासी नयागांव देहरादून
3- साहिल खान पुत्र श्री नौशाद खान निवासी ग्राम परवल शिमला बायपास रोड देहरादून
4- फुरकान पुत्र लतीफ निवासी नयागांव ग्राम परवल शिमला बायपास रोड देहरादून
5- इकराम पुत्र इखलाख निवासी ग्राम परवल शिमला बायपास देहरादून।
दूसरी तरफ 25 मई को रायपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत मालदेवता क्षेत्र में सड़क पर चौ- पहिया वाहनों से स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो का सज्ञांन लेकर एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा सम्बन्धित वाहन चालकों के विरूद्व सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो के क्रम में थाना रायपुर पुलिस द्वारा वाहन चालकों के सम्बंध में जानकारी करते हुए बीच सड़क पर स्टंट कर रहे 02 थार वाहनो व 01 सफारी वाहन को सीज किया गया तथा तीनो वाहनो के चालकों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई।
विवरण वाहन चालक..
1- अमित गर्ग पुत्र केवल कृष्ण गर्ग निवासी 196 ए, राजपुर रोड, देहरादून
2- ऋतिक पुत्र कपिल देव पवार निवासी आईडीपीएल कॉलोनी ऋषिकेश जनपद देहरादून
3- मेहुल वर्मा पुत्र राम वर्मा निवासी नत्थनपुर थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून
*विवरण सीज वाहन:-*
1- Uk07FA2255 (लाल रंग की थार)
2- UK 12 D 5200 (काले रंग की सफारी)
3- UK 07 FK 3003 ( काले रंग की थार)