पुलिस टीम ने चेन स्नेचिंग मामले में दो लुटेरे किए गिरफ्तार, अपराधियों से तमंचा,कारतूस,चाकू, दो चेन समेत बाइक की बरामद

देहरादून/हरिद्वार

हरिद्वार जिले में चैन स्नेचिंग के मामलों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान रानीपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। रानीपुर और सिडकुल क्षेत्र में कुछ दिन पहले बुज़ुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर की गई लूट की घटनाओं का भी पर्दाफाश हुआ है।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भण्डारी की अगुवाई में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी रंगाई-पुताई का काम करते थे और इलाके की भौगोलिक जानकारी का इस्तेमाल अपराध को अंजाम देने में करते थे।

बीती 23 मई को एक महिला ने कोतवाली रानीपुर में शिकायत दी थी कि दो अज्ञात बाइक सवारों ने शिवालिक नगर स्थित उनके घर के पास से चैन झपट ली और फरार हो गए। इस घटना पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया। इसके अलावा चैन स्नैचिंग के एक और प्रयास को लेकर मामला दर्ज किया गया।

टीम ने घटनास्थल और आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की और संदिग्धों की तलाश शुरू की। इसी क्रम में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चिन्मय चौक पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया। लेकिन उन्होंने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, जिन्हें पीछा कर चिन्मय डिग्री कॉलेज के पास दबोच लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी तमंचा, कारतूस, चाकू, दो चैन और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

गिरफ्त आरोपी….

1:- अलीखान पुत्र इशरार अली (22 वर्ष) निवासी ग्राम बढ़ेड़ी राजपुताना

3:- गुलनवाज पुत्र दिलशाद (20 वर्ष) निवासी ग्राम अलीपुर, थाना बहादराबाद के रूप में की है।

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 23 मई को शिवालिक नगर में एक बुज़ुर्ग महिला से चैन छीनी थी। इसके अलावा उन्होंने 20 मई को भी सिडकुल में एक महिला से हथियार के बल पर चैन लूटने की घटना को अंजाम दिया था।

आरोपी अलीखान ने बताया कि वह पहले भी बहादराबाद क्षेत्र में एक बैंक चोरी के प्रयास और एक अन्य चोरी के मामले में जेल जा चुका है। वर्तमान में जमानत पर बाहर था और केस लड़ने के लिए पैसे जुटाने की नीयत से उसने अपने साथी के साथ मिलकर लूटपाट की योजना बनाई।

पुलिस टीम ….

1:- प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी

2:- विकास रावत (चौकी प्रभारी गैस प्लांट)

3:- हेड कांस्टेबल गोपीचंद

4:- कांस्टेबल अर्जुन पटवाल

5:- कांस्टेबल मंजीत राणा

6:- कांस्टेबल विवेक गुसाईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.