बेतालघाट फायरिंग मामले में शामिल 6 आरोपियो को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किया गिरफ्तार , 2 वाहन किए सीज

देहरादून/नैनीताल

उत्तराखंड के बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में 14 अगस्त को हुई फायरिंग मामले की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में लगातार तीन गोलियां चलने से क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई थी।

गोली चलने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद नैनीताल हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी नैनीताल को फटकार लगाई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक प्रमुख पद के एक प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के समर्थकों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की और जान से मारने की धमकी भी दी।

इस फायरिंग मे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हो गया था। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना में भर्ती करने के बाद खराब स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया था।

शिकायतकर्ता की तहरीर पर थाना बेतालघाट में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद छह आरोपियों दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल (28) निवासी रामनगर, यश भटनागर उर्फ यशु (19) निवासी रामनगर, वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39) निवासी रामनगर, रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28) निवासी रामनगर,प्रकाश भट्ट (28) निवासी बिन्दुखत्ता वक्षपंकज पपोला (29) निवासी बिन्दुखत्ता को गिरफ्तार किया और उनके दो वाहनों को सीज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.