ड्रग्स किंग सद्दाम उर्फ गुल्लू की प्रापर्टी को पुलिस जल्द करेगी नीलाम,सिर्फ स्मैक की तस्करी से इकठ्ठी की है संपत्ति – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ड्रग्स किंग सद्दाम उर्फ गुल्लू की प्रापर्टी को पुलिस जल्द करेगी नीलाम,सिर्फ स्मैक की तस्करी से इकठ्ठी की है संपत्ति

देहरादून/हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस द्वारा ड्रग्स किंग सद्दाम की प्रापर्टी को नीलाम इस बाबत पूरी तैयारी कर ली गयी है।

ड्रग्स किंग सद्दाम को पुलिस ने बीती 6 मई को 266 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया था। जिसके बाद जांच में पता चला था कि ड्रग्स किंग सद्दाम ने अपनी अकूत सम्पत्ति नशे के कारोबार से ही इकठ्ठी की थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह ने इस मुद्दे पर बातचीत में बताया कि बीती 6 अगस्त को थाना पथरी पुलिस द्वारा आरोपी सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम निवासी ग्राम कासमपुर थाना पथरी को 266 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया था। बरामद स्मैक क्योंकि वाणिज्यिक मात्रा के अंतर्गत आती थी।

इसलिए पुलिस द्वारा आारोपी सद्दाम के खिलाफ धारा 68 (1) (2) एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतर्गत फाइनेंशियल जांच शुरू की गयी थी। जिसके बाद जांच में पुलिस ने सद्दाम उर्फ गुल्लू द्वारा स्मैक बेचकर अर्जित की गई संपत्ति का अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग हरिद्वार द्वारा मूल्यांकन कराया गया तो मालूम हुआ कि इसकी कीमत लगभग 35 लाख है।

जांच में एक और तथ्य सामने आया कि सद्दाम का कोई अन्य व्यवसाय या आय का अन्य कोई स्रोत ही नहीं है। जिस पर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए इस संबंध में संबंधित विभाग से पत्राचार किया गया।

हरिद्वार पुलिस की लगातार ठोस पैरवी व अथक प्रयास के फलस्वरूप इस कार्य हेतु दिल्ली स्थित अधिकृत विभाग/सक्षम प्राधिकारी द्वारा आरोपी सद्दाम उर्फ गुल्लू की स्मैक बेच कर अर्जित की गई लगभग 35 लाख रुपए की संपत्ति को फ्रीज करने के आदेश पारित कर दिए गए है।जल्द ही उसकी संपत्ति को नीलाम किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.