प्रहार…सपेरा गिरोह के 1 महिला समेत 3 नशा तस्करों को भारी मात्रा में लाखों रुपए के अवैध मादक पदार्थो के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्रहार…सपेरा गिरोह के 1 महिला समेत 3 नशा तस्करों को भारी मात्रा में लाखों रुपए के अवैध मादक पदार्थो के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

मुख्यमंत्री उत्तराखंड की “ड्रग्स फ्री देवभूमी 2025” की परिकल्पना को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

रविवार को रायपुर पुलिस को गोपनीय माध्यम से थाना क्षेत्रान्तर्गत सपेरा बस्ती के कुछ परिवारों के विगत कुछ समय से मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त होने तथा उक्त नशा तस्करों के पास काफी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ होने की सूचना मिली। प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सपेरा बस्ती में एक घर में दबिश दी गई, तो मौके से भारी मात्रा में अवैध चरस के साथ 03 नशा तस्करों (02 पुरूष, 01 महिला) 1- किरन पत्नी राम 2 – विकास सिह पुत्र कृष्ण सिह 3 – अर्जुन कुमार पुत्र रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम द्वारा कुल 01 किलो 58 ग्राम चरस (अन्तराष्ट्रीय कीमत 02 लाख) बरामद की गई। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायपुर में मु0अ0स0 – 17/2025 धारा 8/20/27ए/29/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ का विवरण ..

पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वे दोनों सहस्त्रधारा रोड पर चारधाम जनता गैराज के नाम से मैकेनिक की दुकान चलाते है तथा अभियुक्त अर्जुन की पहचान वाले एक व्यक्ति से गोपेश्वर चमोली से सस्ते दाम में चरस खरीदते है तथा उक्त चरस को मांग के अनुरूप देहरादून में नशे के आदि व्यक्तियों को ऊचे दामो में बेचकर मुनाफा कमाते है। महिलाओं पर कोई आसानी से शक नहीं करता इसलिए अभियुक्तो द्वारा उक्त महिला किरण को भी मादक पदार्थों की तस्करी में अपने साथ रखा गया था, जो उनके लिए देहरादून में अलग- अलग स्थानों पर चरस सप्लाई का काम करती है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त…

1- किरन पत्नी राम उम्र 24 वर्ष निवासी सपेरा बस्ती, रायपुर

2- विकास सिह पुत्र कृष्ण सिह उम्र 27 वर्ष, निवासी कंकरखेडा, थाना कंकरखेडा, जिला मेरठ, हाल निवासी नालापानी, थाना रायपुर, देहरादून ।

3- अर्जुन कुमार पुत्र रमेश कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी गोपेश्वर, जनपद चमोली ।

बरामद माल…

1- कुल 01 किलो 58 ग्राम चरस

(अनुमानित कीमत 02 लाख रुपये)

3- स्कूटी संख्या UK 07 FM – 8716

पुलिस टीम….

1- उ०नि० प्रदीप नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर

2- उ०नि० रमन बिष्ट

3- म०उ०नि० वर्षा रमोला

4- म०हे०का० दमयन्ती कण्डारी

5- म०का० शोभा सेमवाल

6- का० प्रेम पंवार

7- का० भुवनेश कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published.