उत्तराखंड के मानसून सत्र को लेकर तैयारियां पूरी, सीएम धामी,अध्यक्ष विधानसभा ऋतु खंडूरी समेत राज्य के मंत्री,विधायक और अधिकारी पहुंचे गैरसैण

देहरादून/गैरसैंण

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार 21 अगस्त से प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में शुरू हो रहा है। इस तीन दिवसीय सत्र में धामी सरकार 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी।

विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी आज गैरसैंण पहुंच चुके हैं। गैरसैंण हैलीपेड पर चमोली के जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक और 6.30 बजे कार्यमंत्रणा की बैठक हो चुकी है।

गैरसैंण में मानसून सत्र को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।

मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक केएस नगन्याल, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार और सीओ प्रमोद शाह ने भराड़ीसैंड में सत्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों और जवानों की बैठक ली है। बैठक में उन्होंने अधिकारियों और जवानों को विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.