देहरादून
पुलिस ने IFS सुशांत कुमार पटनायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आईएफएस के खिलाफ दर्ज हुआ पूरा मामला कुछ इस प्रकार से बताया गया है…
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने IFS सुशांत कुमार पटनायक के खिलाफ महिला कर्मी के साथ छेड़छाड़ मामले में मुकदमा दर्ज कर किया है।
बताते चलें कि आरोपी सचिव उत्तराखण्ड पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड में तैनात था। पद पर रहते हुए पटनायक ने विभाग में कार्यरत युवती का शोषण किया था।
युवती की तहरीर पर पुलिस ने पटनायक के खिलाफ धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है।
खबर है कि इस मामले में युवती ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक सुबुत पुलिस को दिए हैं, जिसके कारण आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक की मुश्किलें बढ़ी हैं। पुलिस ने धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया है जो कि छेड़खानी की धारा है और इसी धारा में शिकायत की गई थी।