समाज कल्याण विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार बेच 2 सितम्बर से 30 सितम्बर तक लगेंगे बहुद्देशीय शिविर…डीएम आर राकेश – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

समाज कल्याण विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार बेच 2 सितम्बर से 30 सितम्बर तक लगेंगे बहुद्देशीय शिविर…डीएम आर राकेश

देहरादून

जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने हेतु 2 सितम्बर से 30 सितम्बर 2021 तक बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया है कि 2 सितम्बर को पंचायतघर प्रतीतनगर (विकासखण्ड डोईवाला) में, 3 सितम्बर को पंचायतघर नाथूवाला पेलियों (विकासखण्ड सहसपुर) में, 9 सितम्बर को पी.डब्लू.डी गैस्टहाउस क्वांसी (विकासखण्ड चकराता) में, 14 सितम्बर को आंगनवाड़ी केन्द्र गांगरो (विकासखण्ड कालसी) में 17 सितम्बर को शिव मंदिर के सामने सेलाकुई (विकासखण्ड सहसपुर) में, 20 सितम्बर को पी.डब्लू.डी. गैस्टहाउस कथियान तथा 25 सितम्बर को पी.डब्लू.डी गैस्टहाउस कोटी कनासर (विकासखण्ड चकराता) में, 30 सितम्बर को मंडी समिती भवन साहिया (विकासखण्ड कालसी में बहुद्देशीय शिविर को आयोजन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को शिविर में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.