देहरादून
पुरुष यूपीएल के फिनाले में रैंपर बादषाह और वालीवुड सिंगर नोरा फतेही के गीतों का जादू चला। दर्षकों ने बादषाह व नोरा फतेही के गीतों पर जमकर झूमें।
रविवार को राजीव गांधी इंटरनेषनल क्रिकेट स्टेडियम में पुरुष यूपीएल के फाइनल में मुकाबला क्रिकेट के साथ गीत और संगीत के नाम रहा। रैंपर बादषाह और सिंगर नोरा फतेही को सुनने के लिए स्टेडियम में दर्षकों को भीड लगी रही। काफी देर तक दर्षकों उनको सुनने का इंतजार करते रहे। षाम करीब 9 बजे से बादषाह और नोरा फतेही ने धमाकेदार प्रस्तुति षुरू हुई। सबसे पहले नोरा फतेह ने ओ साथी साथी साथी, तेरी नजर लग न जाए, प्यार दो प्यार लो आदि गीतों पर षानदार नृत्य कर दर्षकों को मनोरंजन किया।
दूसरी ओर रैंपर बादशाह ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देकर दर्षकों को झूमने पर विवश किया। उन्होंने ये लडकी पागल है, सूट पटियाला, लडकी ब्यूटीफुल कर गई चुल आदि गीतों की संुदर प्रस्तुति दी। गीतों की प्रस्तुति देते हुए वे दर्षकों से भी कनेक्ट होते रहे। जिससे दर्षकों में जमकर उत्साह भर दिया। बादषाह ने रैंप गाकर दर्षकों का दिल जीता। देर रात तक चले बादषाह के गीतों के प्रस्तुति पर दर्षक खासकर युवा जमकर झूम उठे।