देहरादून
उत्तराखंड की धामी सरकार ने प्रदेश के किसान के हित में एक बेहद अहम फैसला लिया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में रेशम विभाग के तहत कोकून (कृमिवर्तन) की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। इस फैसले से राज्य के हजारों रेशम उत्पादन करने वाले किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
कैबिनेट बैठक में केवल एक प्रस्ताव पर लगी मुहर….
धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में इस बार केवल एक अहम प्रस्ताव को मंज़ूरी मिली, जो रेशम विभाग से जुड़ा था। कोकून के विभिन्न ग्रेड्स की एमएसपी में संशोधन कर उसे बढ़ा दिया गया है।
नए MSP के अनुसार कोकून की कीमतें इस प्रकार होंगी…
👉🏼 रेशम किसानों को होगा आर्थिक लाभ…
रेशम उत्पादन में जुटे किसानों को अब अपने उत्पाद की बेहतर कीमत मिलेगी। खासकर A और B ग्रेड के कोकून उत्पादकों को सीधा लाभ होगा, जिससे उनकी आमदनी में इजाफा होगा।
राज्य सरकार की मंशा: कृषि और कुटीर उद्योग को बढ़ावा
यह फैसला राज्य सरकार की उस नीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह कृषि और ग्रामीण कुटीर उद्योगों को मजबूती देना चाहती है। उत्तराखंड के कई जिलों में रेशम उत्पादन एक परंपरागत कार्य रहा है और यह स्थानीय युवाओं के लिए भी रोजगार का स्रोत बनता जा रहा है।