राष्ट्रीय संयोजक युवा कांग्रेस सोनू हसन को पुनःसंगठन महामंत्री एवम उत्तरकाशी जिला प्रभारी का दायित्व – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राष्ट्रीय संयोजक युवा कांग्रेस सोनू हसन को पुनःसंगठन महामंत्री एवम उत्तरकाशी जिला प्रभारी का दायित्व

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक सोनू हसन को प्रदेश महामंत्री एवम उत्तरकाशी जिला प्रभारी युवा कांग्रेस बनाये जाने पर युवा कांग्रेसजनों द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सोनू हसन का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित युवा कांग्रेस पदाधिकारियेां ने सोनू हसन को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया तथा मिश्ठान वितरण किया।
ज्ञातव्य हो कि सोनू हसन पूर्व में भी उत्तराखंड प्रदेश युवा कांग्रेस में संगठन महामंत्री के पद पर थे जिन्हें पुनः संगठन महामंत्री एवं उत्तरकाशी जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। युवा कांग्रेसजनों ने सोनू हसन को संगठन महामंत्री, एवम जिला प्रभारी उत्तरकाशी युवा कांग्रेस बनाये जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सोनू हसन ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें जो सम्मान दिया है उसके लिए वे हृदय से आभार व्यक्त करते हैं तथा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसपर खरा उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *