अल्मोड़ा के आरतोला में कार से एक जला घायल और एक शव के मिलने के बाद राजस्व पुलिस ने किए 7 अरेस्ट

देहरादून/अल्मोड़ा

 

29 अक्टूबर शुक्रवार को अल्मोड़ा के आरतोला के पास जली हुई कार में एक शव और एक व्यक्ति के घायल मिलने के मामले में शनिवार को 7 लोगों के खिलाफ राजस्व पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

 

हल्द्वानी में भर्ती कराए गए घायल ने भी दम तोड़ दिया है। शुक्रवार सुबह जिले के धौलादेवी ब्लॉक के आरतोला के पास आल्टो कार जिसका नम्बर UK04-N 4113 जली हुई अवस्था में मिली थी ।

 

आल्टो में जली हालत में एक व्यक्ति मृत अवस्था में जबकि दूसरा घायल इलाज के लिए अल्मोड़ा से हल्द्वानी रिफर किया गया था। यहां एसटीएच में शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। जबकि प्रसाशन के मुताबिक कार में मृत मिले व्यक्ति की पहचान शैल निवासी सिब्बन सिंह उर्फ पप्पू (40) के रूप में की गई।

 

शनिवार को इस मामले में मृतक सिब्बन सिंह के पुत्र जय कुमार ने राजस्व पुलिस को लिखित शिकायत दी। राजस्व उप निरीक्षक सुरेश अंडोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर सात लीगो जिनमे केदार बिष्ट, कमल राणा, नरेंद्र, राजू चम्याल, जगदीश सिंह,कमल नेगी सहित मोहन चम्याल पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.