उपनल के विकास कार्यों की समीक्षा, सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने दिए समन्वय के निर्देश,बोले समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से हों विकास कार्य – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उपनल के विकास कार्यों की समीक्षा, सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने दिए समन्वय के निर्देश,बोले समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से हों विकास कार्य

देहरादून

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में उपनल द्वारा प्रदेश में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश भर में उपनल के माध्यम से किए जा रहे कार्यों को जिला प्रशासन एवं राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाए। मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है और इसी दिशा में उपनल की भूमिका महत्वपूर्ण है।

उन्होंने अपेक्षा जताई कि उपनल के माध्यम से हो रहे विकास कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुँच सके।

बैठक में डीजीएम मंडी एनपी सिंह, डीजीएम उपनल कर्नल राजेश नेगी, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.