कोटद्वार का राइफलमैन सूरज बारामुला में ड्यूटी के दौरान क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से शहीद,आज पहुंचेगा शव,दैनिक सम्मान के साथ होगी अंत्येष्टि – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कोटद्वार का राइफलमैन सूरज बारामुला में ड्यूटी के दौरान क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से शहीद,आज पहुंचेगा शव,दैनिक सम्मान के साथ होगी अंत्येष्टि

देहरादून/कश्मीर

जम्मू- कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान गोरखा रेजीमेंट के उत्तराखंड निवासी राइफलमैंन सूरज सिंह नेगी आतंकवादियों से मुठभेड़ व क्रॉस फायरिंग में शहीद हो गए।

कोटद्वार के लालपुर वार्ड निवासी 25 वर्षीय सैनिक राइफलमैन सूरज सिंह की बारामूला में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से देहांत हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट किया,”जम्मू-कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में माँ भारती की सेवा करते हुए कोटद्वार के वीर पुत्र, राइफलमैन सूरज सिंह नेगी जी के शहीद होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। आपकी वीरता और बलिदान को नमन, आपकी शौर्यगाथा सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगी। विनम्र श्रद्धांजलि !”

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखा रेजीमेंट में तैनात सूरज 2021 में भर्ती हुए थे और हाल ही में छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटकर आए थे। क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से उनका निधन हुआ। इस घटना से कोटद्वार स्थित क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।

गोरखा रेजीमेंट में तैनात कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत लालपुर वार्ड निवासी 25 वर्षीय सैनिक सूरज की बारामूला में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। रेजिमेंट की ओर से घटना की सूचना शुक्रवार को सूरज के स्वजनों को दी गई, मौत की खबर सुनने के बाद कोहराम मचा हुआ है।

बताया गया कि ड्यूटी के दौरान सूरज को गोली लगी, जिससे उसका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि सूरज पुत्र प्रेम सिंह वर्ष 2021 में गोरखा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे।

बताया कि बीती दस सितंबर को वह छुट्टी काटने के बाद वापस ड्यूटी पर बारामूला पहुंचे थे। शुक्रवार को स्वजनों को उनके निधन का दु:खद समाचार मिला। अभी तक मिली जानकारी के आधार पर पार्षद ने बताया कि क्रास फायरिंग के दौरान सूरज को गोली लगी। उन्होंने बताया कि रविवार को उनका पार्थिव शरीर उनके आवास में पहुंच रहा है। घटना की सूचना के बाद लोग परिवार को ढांढस बंधाने के लिए सैनिक के घर पर पहुंच रहे हैं। आज शव के घर पहुंचने के उपरांत अंत्येष्टी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.