ऋषिकेश पुलिस ने 8 बुलेट सहित 55 मोडिफाइड एवं रेट्रो साइलेंसर वाले वाहनों पर कार्रवाई में किया ₹55000 जुर्माना – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ऋषिकेश पुलिस ने 8 बुलेट सहित 55 मोडिफाइड एवं रेट्रो साइलेंसर वाले वाहनों पर कार्रवाई में किया ₹55000 जुर्माना

देहरादून/ऋषिकेश

पुलिस उपमहानिरीक्षक/यातायात निदेशक, यातायात निदेशालय उत्तराखंड के द्वारा अवगत कराया गया कि दुपहिया वाहनों विशेषकर बुलेट मोटरसाइकिल के चालकों द्वारा मानकों के विपरीत मॉडिफाइड एवं रेट्रो साइलेंसर लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। वाहन चालको द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल पर मॉडिफाइड एवं रेट्रो साइलेंसर लगाने के कारण ध्वनि प्रदूषण हो रहा है जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। जिस कारण पूरे प्रदेश भर में 15 दिवसीय अभियान चलाकर बुलेट मोटरसाइकिल में मोडिफाइड और रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर पटाखे छोड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश एवं निरीक्षक यातायात ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली हाजा के समस्त अधिकारी/कर्मचारी, सीपीयू एवं ट्रैफिक कर्मचारी गणों को ब्रीफ कर ऋषिकेश शहर के मुख्यतः सात चौक-चौराहों/स्थानों

1- नटराज चौक

2- मंडी तिराहा

3- घाट चौक

4- चंद्रभागा पुल

5- श्यामपुर पुलिस चौकी तिराहा

6- बैराज तिराहा

7- गोल चक्कर आईडीपीएल

पर चेकिंग अभियान चलाकर उपरोक्त कर्म में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था।

जिसके चलते बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड और रेट्रो साइलेंसर लगाकर पटाखे छोड़ने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 8 बुलेट मोटरसाइकिल को सीज किया गया तथा नियमों का उल्लंघन करने पर अन्य वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई।

1- कुल बुलेट मोटरसाइकिल सीज-08

2- कुल 55 वाहनों का संयोजन चालान कर जुर्माना-₹55000

3- कुल चालान न्यायालय-05

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *