देहरादून/कजाकिस्तान
अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर में देहरादून के निवासी साहिल कुरैशी ने कजाकिस्तान के अल्माती शहर में चल रही विश्व कप पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतकर समूचे देश का नाम रोशन किया।
देहरादून में डोईवाला निवासी
साहिल कुरैशी ने ओपन वेट कैटेगरी में स्ट्रिक कर्ल्स और फुल पावर लिफ्ट मे स्वर्ण पदक जीते। इसके पूर्व साहिल ने इसी वर्ष रूस के पीटर्सबर्ग में प्रतिभाग कर दो स्वर्ण जीते थे। टीम के प्रशिक्षक देहरादून के अर्जुन गुलाटी हैं।