देहरादून/रानीखेत/लालकुआँ
युद्ध विधवाओं के लिए सेंचुरी पल्प एंड पेपर की अनुकरणीय पहल
देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों के बलिदान को चिरस्मरणीय सम्मान प्रदान करते हुए सेंचुरी पल्प एंड पेपर, लालकुआँ ने एक प्रेरणादायक और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सामाजिक पहल को साकार किया है।
कंपनी ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत रानीखेत कैंट के बिरला ब्लॉक में युद्ध विधवाओं के लिए चार आवासीय भवनों का निर्माण कर राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया है।
इस गौरवशाली परियोजना का उद्घाटन 20 जनवरी 2026 को सेंचुरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अजय कुमार गुप्ता एवं ब्रिगेडियर एसके यादव, कमांडेंट कुमाऊँ रेजिमेंट सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से गरिमामय एवं भावनात्मक वातावरण में किया गया।
यह पहल उन अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। सेंचुरी द्वारा निर्मित ये आवास युद्ध विधवाओं को सुरक्षित, सम्मानजनक एवं आत्मनिर्भर जीवन प्रदान करने की दिशा में एक सशक्त कदम हैं, जो राष्ट्र की कृतज्ञता का प्रतीक भी हैं।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि हम समाज, राष्ट्र और विशेष रूप से सशस्त्र बलों के परिवारों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। सेंचुरी की सामाजिक दायित्व योजनाएँ शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रही हैं।
कार्यक्रम में सेंचुरी के उपाध्यक्ष नरेश चंद्रा, अशोक हॉल गर्ल्स स्कूल, मजखाली की उप-प्रधानाचार्या कैप्टन उमा, रवि पाठक, सहित अनेक वरिष्ठ सेना अधिकारी, जवान एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह पहल न केवल कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि राष्ट्र की रक्षा में शहीद हुए सैनिकों के परिवार देश की सामूहिक जिम्मेदारी हैं।
सेंचुरी पल्प एंड पेपर की यह पहल निश्चित ही अन्य संस्थानों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।