देहरादून
मंगलवार को समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महंत शुभम गिरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा० एस०एन० सचान द्वारा प्रेस कतब मे मीडिया से रूबरू करवाया गया।
इस अवसर पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महंत शुभम गिरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा उत्तराखण्ड के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है और कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में देहराइन के समस्त आध्यामिक बिषयों एवं गंगा की शुद्धता एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए काम करता रहूंगा, इसके साथ ही समाजवादी सिद्धांतो पर आधारित व्यक्ति की गरिमा के संर्वद्धन के लिए कार्य करता रहूंगा। हमारा प्रयास होगा की सभी को एकजुट कर पार्टी को अधिक मजबूत कर 2027 के चुनाव में भागीदारी के लिए तैयार करना होगा।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा.एस.एन. सचान ने कहा की वर्तमान में देश और प्रदेश में साम्प्रदायिकता का जहर घोला जा रहा है, सनातन धर्म पर कुठाराघात हो रहा है तथा देश के किसानों मजदूरों एवं बेरोजगार युवाओं की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
प्रेस कांफ्रेस के दौरान अतुल शर्मा प्रदेश महासचिव द्वारा किया गया, तथा निम्न प्रमुख पदाधिकारी आभा बर्तवाल डा० राकेश कुमार पाठक, सोनम, प्रियांशु शुक्ला, पंकज नौडियाल, एवं सईद अहमद जी उपस्थित रहे।
दिल्ली कार्यालय : 18 कापर निक्स्लेन, नई दिल्ली-110001 फोन नं. 011-23386842, फैक्स नं. 011.23382430
