देहरादून
मंगलवार को समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अखिलेश यादव का जन्म दिन केक काट कर मनाया गया।
इस अवसर पर समाजवादी चिंतक एवं सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष डॉ विजय शंकर शुक्ला को पुष्प गुच्छ तथा शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
सभी उपस्थित लोगो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दीर्घायु होने की कामना की तथा राजनीति में उनके द्वारा नए प्रयोग को सराहा गया। राष्ट्रीय सचिव डॉ सत्यनारायण सचान ने श्री अखिलेश यादव आज देश की राजनीति के केंद्र बिंदु बन गए है। देश में उनको PDA का नायक माना जाता है।
इस अवसर पर पार्टी के सभी साथियो ने शपथ ली कि हम सभी लोग संविधान को तोड़ने वालो तथा जो संवैधानिक पर्दो पर बैठे लोग संविधान की प्रस्तावना से secularism और समाजवाद शब्द को हटाने की बात कर रहे, उनके मंसूबों को हम लोग ध्वस्त ही नहीं करेंगे बल्कि उनके चरित्र को बेनकाब करेंगे।
पिछले 11 सालों से देश को सुनियोजित तरीके से धार्मिक उन्माद फैला कर जातीय संघर्ष की रुप रेखा तैयार की जा रहीं है समाजवादी सोच के लोग इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ सत्य नारायण सचान, महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आभा बड़थ्वाल,प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा, हेमा बोरा, गुड्डी चौधरी, आरिफ हुसैन वारसी, शशि यादव, रमा शंकर यादव, अमित यादव, अनुराग कुकरेती विजय प्रत्यी, चहु राजपुत, ज्योत्सना रावत, लक्ष्मी यादव, यादव, कामिल शिराज (गोल्डी)आदि मौजूद रहे।