देहरादून
डीएवी (पीजी) कॉलेज, देहरादून, जो कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल (केंद्रीय ) विश्वविद्यालय, श्रीनगर से संबद्ध है, में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीए, बीएससी, बीकॉम,बीएससी आईटी एवं एलएलबी प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण लिंक 19 जुलाई 2025 से सक्रिय कर दिया गया है।
इस वर्ष स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश केवल उन्हीं विद्यार्थियों के लिए मान्य होंगे, जो सीयूईटी-यूजी 2025 (CUET-UG 2025) परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं और जिनका परिणाम हाल ही में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित किया गया है l ऐसे सभी छात्र अपनी परीक्षा में चयनित विषयों के आधार पर प्रवेश के लिए पात्र हैं।
ऐसे सभी योग्य छात्र-छात्राएं 19 जुलाई 2025 से 27 जुलाई 2025 के मध्य समर्थ पोर्टल (https://cuet.samarth.ac.in) पर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के दौरान छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून को अपनी प्रथम वरीयता (First Preference) के रूप में चयनित करें, ताकि CUET-UG 2025 के अंकों के आधार पर उनका नाम महाविद्यालय में प्रवेश हेतु विचार किया जा सके।
पंजीकरण के पश्चात समर्थ पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के आधार पर महाविद्यालय प्रवेश-योग्यता सूची (Merit List) जारी करेगा। पात्र अभ्यर्थियों को उनके मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन के उपरांत महाविद्यालय की प्रवेश समिति द्वारा प्रवेश प्रदान किया जाएगा।
प्रवेश से संबंधित दिशा-निर्देश, मेरिट सूची की तिथि,आवश्यक दस्तावेजों की सूची एवं काउंसलिंग प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.davpgcollege.in पर नियमित रूप से विज़िट करते रहें।
प्रो. कौशल कुमार, प्राचार्य, डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून ने इस अवसर पर कहा हम सीयूईटी-यूजी 2025 में शामिल सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का हमारे प्रतिष्ठित महाविद्यालय में हार्दिक स्वागत करते हैं। डीएवी (पीजी) कॉलेज उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और बहुआयामी विकास हेतु उत्तराखंड राज्य में अग्रणी संस्थान है। मैं सभी पात्र विद्यार्थियों से आव्हान करता हूँ कि वे समय पर समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कर महाविद्यालय परिवार का हिस्सा बनें।
अधिक जानकारी हेतु प्रवेश के इच्छुक छात्रों एवं छात्राओं द्वारा महाविद्यालय में सभी कार्यदिवसों में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।