देहरादून
सनातन धर्म इंटर कॉलेज (बन्नू), रेसकोर्स की प्रबंध समिति के आगामी चुनाव, जो 8 जून 2025 को निर्धारित हैं। टीम हरीश विरमानी द्वारा इस संदर्भ में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान कार्यकारिणी द्वारा अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को साझा किया गया। उन्होंने बताया कि प्रबंध समिति और शिक्षकों के प्रयासों से विद्यालय की छात्र संख्या 1,000 से अधिक हो गई है, विद्यालय में पढ़ने वाली सभी बालिकाओं को नि:शुल्क शिक्षा और गणवेश प्रदान किया जा रहा है, 13 अस्थायी शिक्षकों, एक माली और प्राइमरी अनुभाग के लिए एक चौकीदार की नियुक्ति की गई है, प्रतिभाशाली छात्रों को मासिक छात्रवृत्ति और जरूरतमंद छात्रों को हर संभव सहायता प्रदान की गई।
नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा के लिए आधुनिक लैब और शिक्षक की व्यवस्था की गई है, प्रयोगशालाओं का रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान की प्रयोगशालाओं को आधुनिक स्वरूप दिया गया है,
जबकि प्राइमरी स्कूल भवन का पुनर्निर्माण, शौचालयों का निर्माण, कक्षा-कक्षों में CCTV कैमरे, व्हाइट बोर्ड, डिस्प्ले बोर्ड और नया फर्नीचर स्थापित किया गया है।
वहीं इंटर अनुभाग की कक्षाओं की मरम्मत, रंगाई-पुताई, टीन शेड का निर्माण, बैडमिंटन कोर्ट और प्रार्थना स्थल का निर्माण, स्वच्छ जल के लिए RO और वाटर कूलर की व्यवस्था, द्वितीय तल के लिए सीढ़ियों का प्रबंध, और ग्राउंड के बड़े गेट की मरम्मत भी की गई है।
इस मौके पर भविष्य की योजनाओं के बारे मे समिति अध्यक्ष विरमानी ने कहा कि सभी कक्षाओं में एलईडी युक्त स्मार्ट क्लास की स्थापना, साहित्यिक वर्ग और जीव विज्ञान विषय की मान्यता प्राप्त करना, एनसीसी सीनियर डिवीजन इकाई की स्थापना,रचनात्मक कार्यों के लिए गतिविधि कक्ष का निर्माण और
बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण करना शामिल है।
प्रत्याशियों की सूची में अध्यक्ष हरीश विरमानी,उपाध्यक्ष अजय कथूरिया,प्रबंधक हरीश गुलाटी,सह प्रबंधक मनीष डोरा,कोषाध्यक्ष मनीष गेरा,कार्यकारिणी सदस्य अजय अरोड़ा, राम स्वरूप भाटिया,राकेश चावला,कमल वाधवा,राकेश गांधी समेत पीएस कोचर विजय कथूरिया आदि शामिल रहे।