कोटद्वार विधानसभा की घमंडपुर की बहू सरिता नेगी ने स्कवे मार्शल आर्ट राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर बढ़ाया मान

देहरादून/कोटद्वार

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने सरिता नेगी, पुत्र बधु, लाल सिंह, (पूर्व सैनिक) ने राष्ट्रीय स्तर पर सीनियर स्क्वे मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2024-25 में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर उनके आवास में जाकर भेट की और शुभकामनाएं प्रेषित की।

उन्होंने बताया कि सरिता नेगी द्वारा कोटद्वार का मान के साथ पूरे भारत में मान बढ़ाया है।

सरिता इससे पहले भारत के अन्य राज्यों के साथ-साथ नेपाल में भी अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दे चुकी हैं, जिसके लिए उन्हें युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा प्रशस्ति पत्र और सम्मानित किया जा चुका है।

यह पुरस्कार देश के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को दिया जाता है। उन्होंने बताया कि उनका चयन भारत की ओर से अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता कोरिया के लिए भी हुआ है।

एक पूर्व सैनिक पुत्र बधु होने के लिए गर्व का विषय है कि एक महिला अपनी घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ खेल कूद प्रतियोगिताओं में अपने परिवार और समाज का नाम भी रोशन कर रही है। इसके लिए पूर्व सैनिक लाल सिंह के परिवार का भी आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने उन्हें अपना पूर्ण सहयोग और समर्थन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.