पर्यावरण बचाओ आंदोलन 2.0 –के यहत दून के विकास के नाम पर कटे और जल्द ही काटे जाने वाले पेड़ों को बचाने को निकली शव यात्रा

देहरादून

दून के विकास के प्रयास में यहां के कई संगठनों ने एकत्रित होकर पर्यावरण बचाने को लेकर काटे गए पेड़ों के विरोध में रविवार को एक आंदोलन चलाया।

उन्होंने कहा कि हजारों पेड़ों की कटाई से जुड़ी मूर्खतापूर्ण योजनाओं को समाप्त करने की अपनी मांग को जारी रखते हुए, देहरादून के लंबे समय से पीड़ित नागरिक एक बार फिर एक साथ आए हैं और एक अनोखे तरीके से दून घाटी के घटते हरित आवरण पर अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैं।

प्रदर्शन के दौरान सफेद कपड़े पहने लोग देहरादून में विभिन्न परियोजनाओं के लिए काटे गए और काटे जाने वाले हजारों पेड़ों के लिए शव यात्रा का हिस्सा बनने के लिए परेड ग्राउंड स्थित अशोक स्तंभ पर एकत्र हुए। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी स्टेडियम के पास ‘पेड़ों के कब्रिस्तान’ से मृत पेड़ों की टहनियों की अर्थी, जो घाटी की खोई हुई हरियाली का प्रतीक है, को सभा की महिलाओं ने कंधा दिया। मुंह पर काली पट्टी बांधे मौन लोगों का गमगीन जुलूस परेड ग्राउंड से सचिवालय तक पहुंचकर समाप्त हो गया।

शव यात्रा के अंत में ज्योत्सना, अजय शर्मा, विजय भट्ट और करण ने सभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर MAD by BTD के सदस्यों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। देहरादून के विभिन्न संगठनों के सदस्य और कई आम नागरिक इस शव यात्रा का हिस्सा बने।

उन्होंने कहा कि शव यात्रा के प्रदर्शन के माध्यम से देहरादून के नागरिक प्रशासकों और सत्ता में बैठे लोगों से अपील करते हैं कि वे मौजूदा विकास मॉडल पर ‘पुनर्विचार’ करें। हम सभी एक ही पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा हैं और पेड़ों को बेरहमी से काटकर हम न केवल अपने लिए बल्कि अपने बच्चों के लिए भी ‘अर्थी’ तैयार कर रहे हैं।

‘पेड़ों का कब्रिस्तान’ राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के पास के इलाके को नाम दिया गया है, जहां सैकड़ों मृत पेड़ खड़े हैं। इन पेड़ों का दो साल पहले सहस्त्रधारा रोड से प्रत्यारोपण किया गया था, लेकिन उनमें से कोई भी जीवित नहीं बचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.