सावन ने मनाया सीटीआर में 130 किलो गुड़, ब्रेड व केले से तैयार केक से अपना जन्मदिन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सावन ने मनाया सीटीआर में 130 किलो गुड़, ब्रेड व केले से तैयार केक से अपना जन्मदिन

देहरादून/रामनगर

वन्यजीवों के प्रति सम्मान व प्रेम की भावना जागृत करने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) प्रशासन ने तीन साल के नटखट हाथी सावन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।

सोमवार को तीसरे जन्मदिन पर सावन को ल गुड़, ब्रेड, केले से तैयार 130 किलो वजनी केक खिलाया गया। कॉर्बेट के इस महत्त्वपूर्ण ओर बेहद खूबसूरत पल पर विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, बच्चे व वन्यजीव प्रेमी मौजूद रहे। कॉर्बेट प्रशासन की इस पहल से वन्य जीव संरक्षण की दिशा में लोगों को एक संदेश देने का प्रयास किया गया ।

बताते चले कि 2017 में कर्नाटक से कॉर्बेट पार्क के लिए नौ हाथी लाए गए थे. इनमें से एक कंचंभा नाम की हथिनी उस समय गर्भवती थी । 2 अगस्त 2018 की सुबह कंचम्भा ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था। तब सुरक्षित डिलीवरी के लिए आसाम से हेड महावत कालिका को भी बुलाया गया था। बच्चे का नाम सावन रखा गया। 2019 में सावन का पहला और इस बार कालागढ़ में सावन का तीसरा जन्मदिन मनाया गया। सावन को नहलाने के बाद पीला वस्त्र पहनाकर हैप्पी बर्थडे की टोपी भी पहनाई गई।

कालागढ़ के रेंजर राकेश भटट बताते हैं कि केक दैनिक कर्मचारी सूबेदार अली ने तैयार किया था।जिसमे गेहूं का आटा, गुड़, ब्रेड, केले, अनानास, अखरोट, ब्रेड व सूजी से 130 किलो वजनी केक तैयार किया गया, सावन को सबसे पहले केक खिलाया गया और उसके बाद अन्य हाथियों को भी। इस दौरान सीटीआर की उपनिदेशक कल्याणी,SDO कुंदन खाती,डॉक्टर दुष्यंत मौजूद थे।

उपनिदेशक सीटीआर कल्याणी ने बताया कि अब गश्त के लिए तैयार हो रहा है सावन। जो अब तीन साल का हो गया है उसे जंगल में गश्त के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके लिए उसे महावत गश्त के लिए प्रशिक्षण दिया जाना है। उन्होंने बताया कि अब सावन को अपनी मां से अलग रहकर ही कॉर्बेट का हिस्सा रहना पड़ेगा। सावन की मां कंचंभा झिरना जोन में गश्त पर है इसीलिए इस बार सावन को अकेले अपनी मॉ के बिना ही जन्मदिन मनाना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.