देहरादून
दून में जन्मे SBI में जॉब की और फिर दून में ही सेवानिवृत्त हो गए।
बात हो रही है प्रीतम आर्य की जो नौकरी पर रहते हुए तो अपने व्यवहार से सबके दिलों में राज करते रहे बल्कि नौकरी से पहले भी बेहद लोकप्रिय युवा बनके रहे।
शनिवार को वे SBI के उप प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हो गए।
उनके विदाई समारोह में प्रीतम के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रीतम सिंह आर्य ने भारतीय स्टेट बैंक में सन 1985 में जॉइन किया था अपनी लगभग 40 वर्षों की बेदाग सेवाकाल पूर्ण करने
के उपरान्त शनिवार 31 मई को उप प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हो गए। आर्य का सेवाकाल बेहद शानदार, गौरवमय रहा, बैंक कर्मचारी, अधिकारी और उनके नेता के रूप में उन्होंने अपनी अलग पहचान बना रखी थी। उनके कार्यकाल में उन्होने बैंकिंग क्षेत्र में कई महतवपूर्ण योगदान दिये और कर्मचारिओ, अधिकारिओ के हितो की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहे।
आर्य एस बी आई अधिकारी संगठन (केंद्र) दिल्ली सर्कल के संगठन सचिव एंव एस बी आई एस सी/एसटी कल्याण संघ गढ़वाल मण्डल उत्तराखण्ड के उप महासचिव व ऑल इंडिया बैंक अधिकारी संघ (AIBOC) के प्रदेश सह सचिव एंव यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) के सह संयोजक पद पर भी कार्यरत रहे, साथ ही वे आर्य समाज से भी जुड़े है।
आर्य दिल्ली में गृहहीन मानव समिति के महासचिव भी रहे, अपनी सेवा के दौरान उन्होने दिल्ली अहमदाबाद गुजरात, हरियाणा व उत्तराखण्ड में गढ़वाल मण्डल व कुमाऊँ मण्डल में कई शाखाओं के शाखा प्रबंधक के रूप में अपनी सेवाये प्रदान की है।
आर्य उत्तराखण्ड के कन्यूर गाँव थलीसैन ब्लॉक, पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी है, वर्तमान में पिछले कई वर्षों से देहरादून में निवास कर रहे है उनका जन्म 1965 में देहरादून जिले के डालनवाला में हुआ है, उनकी, शिक्षा देहरादून के नेहरू अकेडेमी जूनियर हाई स्कूल, डीएवी इंटर कॉलेज एंव नई दिल्ली के नेशनल ओपन स्कूल व इग्नू से हुई है।
आर्य शुद्ध शाकाहारी है, वे प्राणायाम योगा व आयुर्वेद में विश्वास रखते हैं। खेल जगत में भी वे पूर्व मे बॉडी बिल्डिंग, वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग के चैम्पियन रहे हैं, 1990 में बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर दिल्ली रहे चुके है। उत्तराखण्ड बनने से पूर्व कोटद्वार में बॉडी बिल्डिंग जिम के कोच रहे, देहरादून मसूरी में भी बॉडी बिल्डिंग की कोचिंग दी है दो बार बॉडी बिल्डिंग के निर्णायक मण्डल में भी रहे।
आर्य अपने अनुभव का उपयोग उत्तराखण्ड राज्य के विकास और सामाजिक न्याय के लिये समर्पित करना चाहते है श्री आर्य की सेवानिवर्ति पर हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिये हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे अपने नये अध्याय में भी समर्पण के साथ कार्य करेंगे। उनकी राजनीतिक पारी की शुरुआत से उत्तराखण्ड को एक अनुभवी और समर्पित नेता मिलने की संभावना है, जो उत्तराखण्ड के विकास और सामाजिक न्याय के लिये निरुन्तर प्रयासरत रहेंगे।
प्रीतम सिंह आर्य की उत्तराखण्ड काँग्रेस पार्टी में शामिल होने की संभावना है, काँग्रेस पार्टी व
जनता को वे अपनी सेवाये प्रदान करेंगे उनके पिता स्व. प्रेम सिंह आर्य भी काँग्रेस के एक निष्ठावान एंव समर्पित नेता रहे है और उनके प्रेरणाश्रोत भारत रत्न, भारतीय संविधान निर्माता, बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर एंव उनके पिताजी स्व. प्रेम सिंह आर्य रहें हैं।
आर्य विदाई समारोह के अवसर पर एस बी आई अधिकारी संगठन के पदाधिकारीगण विकास बर्थवाल एंव अमरदीप सिंह व समस्त SBIOA टीम उपस्थित रही, एसबीआई SEWA के पदाधिकारीगण अनूप जोशी (उपाध्यक्ष) एंव सचिन कुमार (उप महासचिव) DGS व समस्त टीम SEWA भी उपस्थित रही, कमल तोमर (उप महासचिव) DGS SBISA व समस्त टीम SBISA भी उपस्थित रही तीनों यूनियनस के पदाधिकारिओ द्वारा आर्य का सम्मान किया गया सभी शुभकामनाए व्यक्त की बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक कार्यालय देहारादून द्वारा विनोद कुमार उप महा प्रबंधक (डीजीएम) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सभी सहायक महा प्रबंधक,रीजनल मैनेजर, मुख्य प्रबंधक, समस्त टीम HR व स्टाफ उपस्थित रहा ।