SDRF ने सिविल पुलिस, पीएसी व आईआरबी के जवानों को दिया गया आपदा प्रबंधन का एडवांस प्रशिक्षण – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

SDRF ने सिविल पुलिस, पीएसी व आईआरबी के जवानों को दिया गया आपदा प्रबंधन का एडवांस प्रशिक्षण

देहरादून

SDRF उत्तराखण्ड द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के क्रम में आज SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में सिविल पुलिस, पी.ए.सी. व आई.आर.बी. के 23 प्रशिक्षुओं का 21 दिवसीय एडवांस डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण हो गया है।

21 दिवसीय एडवांस ट्रैनिंग के दौरान प्रशिक्षुओ को आपदा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी के साथ आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य करने का अभ्यास भी कराया गया।

SDRF द्वारा मेडिकल फर्स्ट रेस्पांडर (MFR), कॉलेप्स स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू (CSSR), केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर (C.B.R.N.) फ्लड रेस्क्यू, रोप रेस्क्यू इत्यादि का गहन प्रशिक्षण दिया गया।

एडवांस कोर्स करने वाले सभी कार्मिकों द्वारा SDRF से 15 दिवसीय बेसिक आपदा प्रबंधन का कोर्स पूर्व में किया जा चुका है। एडवांस कोर्स करने के उपरांत अब ये रेस्क्यू कार्यों में और भी दक्ष हो गए है। निश्चित ही चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के रेस्क्यू किये जाने हेतु ये पूर्णतया तैयार है तथा यात्रा के सकुशल निर्वहन में इनके द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की क्लोज़िंग सेरेमनी पर डिप्टी कमांडेंट, SDRF मिथिलेश कुमार द्वारा प्रशिक्षुओं को कोर्स सम्पन्न होने पर बधाई दी व प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरित कर भविष्य में पूर्ण तत्परता से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

क्लोजिंग सेरेमनी में इंस्पेक्टर राजीव रावत, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार रावत, इंस्पेक्टर ललिता नेगी, सब इंस्पेक्टर जयपाल राणा, हे0का0 दिगपाल लाल, हे0का0 राकेश राणा, हे0का0 दीपक कुमार, का0 सुरेश मलासी, का0 यशवंत सिंह, का0 जगदीश व का0 मनीष उनियाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.