शनिवार को जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि रैतोली से नरकोटा के मध्य एक ट्रक खाई में गिर गया है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम पोस्ट रतूड़ा से उपनिरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व मे आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF टीम द्वारा DDRF के साथ मिलकर सर्चिंग अभियान चलाया गया, जिसमें एक सीमेंट से भरा ट्रक (UK14 CA 3347) खाई में गिरा हुआ मिला। ट्रक में केवल एक व्यक्ति (चालक) सवार था, जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। SDRF टीम द्वारा विषम परिस्थितियों के चलते कड़ी मशक्कत कर मृतक को खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया तथा शिनाख्त हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

