सचिव PWD पंकज पांडे पहुंचे गंगोत्री धाम,निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सचिव PWD पंकज पांडे पहुंचे गंगोत्री धाम,निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

देहरादून/उत्तरकाशी

सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड शासन डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय अपने उत्तरकाशी भ्रमण के दौरान गंगोत्री धाम और किए गए कार्यों का निरीक्षण कर समीक्षा की। सचिव डॉ.पाण्डेय 01 मई को गंगोत्री यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने के बाद आज 2 मई 2025 को उत्तरकाशी स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में पहुंचे।

सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि धाम मार्ग पर सुरक्षा से संबंधित लगभग सभी कार्य कर लिए गए है और जहां कहीं कार्य किया जा रहा है उस कार्य को तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है। यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुव्यवस्था और सुगमता के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। सीमा सड़क संगठन द्वारा भी मार्ग पर रिसरफेसिंग और पेचवर्क का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के कार्य को लेकर कहा कि इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। 5 पैकेज में प्रस्तावित चौड़ीकरण कार्य के 3 पैकेज का फॉरेस्ट क्लियरेंस अंतिम चरण है। उन्होंने सड़क निर्माण में उच्च स्तर की निर्माण सामग्री प्रयोग करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण किए जाएं।

सचिव डॉ पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा कहा कि यमुनोत्री धाम मार्ग किए गए सभी कार्यों का निरीक्षण ओर समीक्षा करेंगे। यमुनोत्री मार्ग पर पालीगाड़ से जानकीचट्टी तक प्रस्तावित चौड़ीकरण को लेकर बताया कि मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिल्क्यारा टनल भी ब्रेकथ्रू हो चुकी है और अगले साल तक आवागमन संचालन हेतु प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर एडीएम पीएल शाह, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी,अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती, तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश सेमवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.